-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:daane daane pe likhaa hai khaane waale kaa naam Movie:Baarish Singer:C Ramchandra Music:C Ramchandra Lyricist:Rajinder Krishan
( दाने दाने पे लिखा है खाने वाले का नाम
लेने वाले करोड़ देने वाला एक राम ) -२
( कोई कितना अमीर हो या कितना ग़रीब
पाये उतना ही जितना है उसका नसीब ) -२
आगे मालिक के चलता नहीं कोई दाम
लेने वाले करोड़ देने वाला एक राम
दाने दाने पे लिखा है खाने वाले का नाम
लेने वाले करोड़ देने वाला एक राम
( तेरी क़िसमत की लिखी हुई है किताब
तेरे एक एक दिन का है उसमें हिसाब ) -२
तेरे बस में ना सुबह है ना तेरी शाम
लेने वाले करोड़ देने वाला एक राम
दाने दाने पे लिखा है खाने वाले का नाम
लेने वाले करोड़ देने वाला एक राम
( कभी गर्मी की मौज कभी बारिश का रंग
ऐसे चक्कर को देख सारी दुनिया है दंग ) -२
चाँद सूरज ज़मीन सब उसके ग़ुलाम
लेने वाले करोड़ देने वाला एक राम
दाने दाने पे लिखा है खाने वाले का नाम
लेने वाले करोड़ देने वाला एक राम -२