dam bhar jo udhar munh phere, o chandaa

Title:dam bhar jo udhar munh phere, o chandaa Movie:Aawaara Singer:Lata Mangeshkar, Mukesh Music:Shankar, Jaikishan Lyricist:Shailendra Singh

English Text
देवलिपि

लता: दम भर जो उधर मुँह फेरे
दम भर जो उधर मुँह फेरे, ओ चन्दा
मै उनसे प्यार कर लूंगी, बातें हज़ार कर लूँगी

दिल करता है प्यार के सजदे - २
और मैं भी उनके साथ
चाँद को चन्दा रोज़ ही देखे
मेरी पहली रात, हो ... मेरी पहली रात
बादल में अब छुप जा रे ओ चन्दा
मै उनसे प्यार कर ...
मुकेश: दम भर जो इधर मुँह फेरे
दम भर जो इधर मुँह फेरे, ओ चन्दा
मै उनसे प्यार कर लूँगा, नज़रें तो चार कर लूँगा

मै चोर हूँ काम है चोरी - २
दुनिया में हूँ बदनाम
दिल को चुराता आया हूँ मैं
येही मेरा काम, हो ... येही मेरा काम
आना तू गवाही देने ओ चन्दा
मै उनसे प्यार कर लूँगा, नज़रें तो चार कर लूँगा

लता: दिल को चुराके खो मत जाना - २
राह न जाना भूल
इन कदमों से कुचल ना देना
मेरे दिल का फूल, हो ... मेरे दिल का फूल
ये बात उन्हें समझा दे ओ चन्दा
मै उनसे प्यार कर लूँगी ...