-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
dard bharaa dil bhar bhar aaye
Title:dard bharaa dil bhar bhar aaye Movie:Baradari Singer:Lata Mangeshkar Music:Nashad Lyricist:Khumar Barabankwi
दर्द भरा दिल भर भर आये, भर भर आये हो
दर्द भरा दिल भर भर आये,
सब्र का दामन छूट ना जाये, हो, दर्द भरा दिल
लाज वफ़ा की कैसे बचाऊँ
दिल से मैं कितना उन को भुलाऊँ
और भी उन की याद सताये
सब्र का दामन छूट ना जाये
दर्द भरा दिल ...
हो गये टुकड़े मेरे दिल के
रह गये अरमाँ ख़ाक में मिल के
खूब मज़े उल्फ़त के उठाए
सब्र का दामन छूट ना जाये
दर्द भरा दिल ...
आह ना करना, आँसू पीना
खेल नहीं मर मर के जीना
जैसे कलेजा निकला आए
सब्र का दामन छूट ना जाये
दर्द भरा दिल ...