dard se mere hai tujhako beqaraaree haay-haay

Title:dard se mere hai tujhako beqaraaree haay-haay Movie:The One And Only Malika Pukraj (Non-Film) Singer:Malika Pukhraj Music:unknown Lyricist:unknown

English Text
देवलिपि


दर्द से मेरे है तुझको बेक़रारी हाय-हाय
क्या हुई ज़ालिम तेरी ग़फ़लतशियारी हाय-हाय

तेरे दिल में गर न था आशूब-ए-ग़म का हौसला
तू ने फिर क्यूँ की थी मेरी ग़म-गुसारी हाय-हाय

उमर भर का तूने बेमान-ए-वफ़ा बाँधा तो क्या
उमर को भी तो नहीं है पाय दारी हाय-हाय

हाथ ही तेग़-आज़मा का काम से जाता रहा
दिल पे इक रग ने न पाया ज़ख़्म-कारी हाय-हाय

ख़ाक़ में न मुँह से पेमान-ए-महब्बत मिल गई
उठ गई दुनिया से राह-ओ-रस्म-ए-यारी हाय-हाय