-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
darshan denaa raamaa
Title:darshan denaa raamaa Movie:Bhakta Ramadasu (Telugu-Film) Singer:Mohammad Rafi, Chorus Music:unknown Lyricist:unknown
रामा, रामा,
दर्शन देना रामा -२
तरस रहे हैं हम
दर्शन देना रामा
( ताशर ?? थे तुमरे चरण-कँवल के
जानकी-नाथा दया करो ) -२
रामा मानो हमारा भद जन ??
दर्शन देना रामा
सारे जग के पालनहारे
( सारे जग के पालनहारे
माता-पिता-अन्नदाता तुम हो ) -२
हम हैं तुम्हारे हमको बचाओ -२
नइया हमारी पार लगाओ -२
दूर करो संकट को हमारे
भद्र गिरीशा
सीता रामा
को : राम-राम सीता-राम जानकी-नन्दन सीता-राम
जय-जय राम सीता-राम