-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
darshan pyaasee aaee daasee
Title:darshan pyaasee aaee daasee Movie:Sangdil Singer:Geeta Dutt Music:Sajjad Lyricist:Rajinder Krishan
दर्शन प्यासी आई दासी
जगमग दीप जलाये
प्रभु चरण की धूल मिले तो
जीवन में सुख आये
जग नैया के खेवनहारे
तेरी ज्योती चाँद सितारे
आई पापन शरण तिहारे
सदा ही राखो अपनी द्वारे
बिनती करूँ मैं निस दिन तोरी
चरणन सीस लगाये
प्रभु चरण की धूल मिले तो
जीवन मे सुख आये
दर्शन प्यासी आई दासी ...
धरो न अवगुण ध्यान प्रभु जी
राखो मेरा मान प्रभु जी
भव सागर के पार लगाओ
दीजो ये वरदान प्रभु जी
पल पल छिन छिन पापी जीवन
दरस तिहारे पाये
प्रभु चरण की धूल मिले तो
जीवन मे सुख आये
दर्शन प्यासी आई दासी ...