-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
daur-e-kizaan thaa dil ke chaman men
Title:daur-e-kizaan thaa dil ke chaman men Movie:Shaabaash Daddy Singer:Amit Kumar Music:Kishore Kumar Lyricist:unknown
दौर-ए-ख़िज़ाँ था दिल के चमन में
कोई आज बनके बहार आ गया है
तन्हाइयाँ थीं वीरानियाँ थीं
कोई आज लेके क़रार आ गया है
कोई दिलकशी थी ना कोई ख़ुशी थी
बड़ी कश्मकश में ये ज़िंदगी थी
तुम आ गए जो सर-ए-शाम दिल को
आज उन ख़यालों पे प्यार आ गया है
ये कहते रहे दिल में शब-ए-ग़म के साये
चिराग़-ए-तमन्ना कोई तो जलाये
यूँ चांद चमका नया नूर लेकर
उमन्गों पे जैसे निखार आ गया है
दौर-ए-ख़िज़ाँ था दिल के चमन में