deevaanaa dil hai meraa main teraa deevaanaa

Title:deevaanaa dil hai meraa main teraa deevaanaa Movie:Kitne Door Kitne Paas Singer:Sunidhi Chauhan, Sonu Nigam Music:Sanjeev Darshan Lyricist:Abbas

English Text
देवलिपि


दीवाना दिल है मेरा दीवाना दिल है तेरा
दीवानेपन में छुपा दीवानगी का मज़ा
दिल मेरा तुझको ही जाने दिल तेरा मुझको ही जाने
जो दिल से प्यार करते हैं कहलाते हैं दीवाने
मैं तेरा दीवाना तू मेरी दीवानी
तू मेरा दीवाना मैं तेरी दीवानी
दीवाना दिल है ...

नींद में जब तू आए आँखों में जब समाए
दिल ये मांगे दुआएं ख्वाब ना टूट जाएं
तुझको ख्वाबों की यारा क्या है अब ज़रूरत
जो ख्वाब देखा था तूने वो बन गया है हकीकत
मैं तेरा दीवाना ...

मेरी धड़कन से तेरा एक अजीब रिश्ता है
तू याद जब भी करता है दिल ज़ोर से धड़कता है
मैं दिल हूँ तुम मेरी धड़कन दिल मेरा मुझसे कहता है
जो चोट लगती है तुझको तो दर्द मुझको होता है
मैं तेरा दीवाना ...