deevaanaa hai koee phirataa hai raahon men naa baabaa

Title:deevaanaa hai koee phirataa hai raahon men naa baabaa Movie:Champion Singer:Kavita Krishnamurthy, Chorus, Shankar Mahadevan Music:Anu Malik Lyricist:Javed Akhtar

English Text
देवलिपि


दीवाना है कोई फिरता है राहों में
कहता है मुझसे वो तू है निगाहों में
तू मेरी धड़कन में तू मेरी आहों में
इक दिन तो आएगी तू मेरी बाहों में
वो जो दीवाना है उस पे करम कर दे
इतनी जो दूरी है थोड़ी सी कम कर दे
सुन ले दीवाने की दास्तां
ना बाबा ना बाबा ना बाबा ना बाबा
हां बाबा हां बाबा हां बाबा हां बाबा
ना बाबा ना बाबा ...

मुझ पे वो मरता है
मेरी अदाओं की तारीफ़ करता है खा के कसम
कहता है तू ही तो मेरी तमन्ना है
है तू ही महबूबा तू ही सनम
दिल तुझपे हारा है भोला है प्यारा है
कैसा बेचारा है
ऐसा आशिक़ मिलेगा कहां
ना बाबा ना बाबा ...

मुझसे वो कहता है कहता ही रहता है
मैं प्यार में ये भी कर जाऊंगा
तूने ना देखा तो तूने ना चाहा तो
मैं जान दे दूंगा मर जाऊंगा
उसको बचा ले तू उसको मना ले तू
उसको बुला ले तू
होगी क्या उसपे तू मेहरबां
ना बाबा ना बाबा ...