deevaanaa hai ye man koee bataa de

Title:deevaanaa hai ye man koee bataa de Movie:Chori Chori Chupke Chupke Singer:Alka Yagnik, Sonu Nigam Music:Anu Malik Lyricist:Sameer

English Text
देवलिपि


दीवाना है ये मन क्यूं पागल है धड़कन
क्यूं तुझपे मुझे प्यार आया है
ये मौसम क्यूं सजे ये पायल क्यूं बजे
ये कैसा खुमार छाया है
कोई बता दे कोई बता दे कोई बताए ना
ये मैं जानूं या तू जाने
इस बात को कोई क्या जाने ओ

दिल तेरा मेरा दिल झूमे रे झूमे
मैने तेरी धड़कनों पे सनम अपनी वफ़ा की कहानी लिखी
मैने तेरे नाम जान-ए-जिगर अपनी हसीं ज़िंदगानी लिखी
ये काजल क्यूं हँसे ये नैना क्यूं झुके
ये कैसा निखार मुझपे आया है
कोई बता दे ...

ओ मेरे रब्बा तेरा शुक्रिया
जो मैने मांगा मुझे मिल गया
मेरी मुहब्बत असर कर गई
ख्वाबों का महका चमन खिल गया
ये बंधन क्यूं बंधे ये रिश्ते क्यूं जुड़े
ये मौसम क्या संदेसा लाया है
कोई बता दे ...