deevaanaa huaa main deevaanaa meree jaan

Title:deevaanaa huaa main deevaanaa meree jaan Movie:Ajay Singer:Kumar Sanu, Alka Yagnik Music:Anand, Milind Lyricist:Sameer

English Text
देवलिपि


दीवाना हुआ मैं दीवाना मेरी जां तेरे इश्क़ में
है ठोकर जहां को लगाना मेरी जां तेरे इश्क़ में
मैं पागल हुई दीवानी हुई तेरी दिलरुबा तेरी रानी हुई
मेरा बस मेरा है अजय
दीवाना हुआ मैं ...

तूफ़ान दीवानगी का रोके कभी न रुके
सच्ची मुहब्बत के आगे सारा ज़माना झुके
अब ये मेरी ज़िंदगानी है तेरी चाहत के नाम
चाहूंगी तुझको हमेशा चाहे सुबह हो या शाम
है कदमों में दिल को झुकाना मेरी जां तेरे इश्क़ में
मैं पागल हुई ...

दुनिया की सारी हदों से आगे गुज़र जाना है
जीना है बाहों में तेरी बाहों में तेरी मरना है
कैसे तुझे मैं बताऊं कैसा है दीवानापन
तेरी वफ़ाओं का जादू छाने लगा जान-ए-मन
लबों को लबों तक है लाना मेरी जां तेरे इश्क़ में
मुझको है सब कुछ लुटाना मेरी जां तेरे इश्क़ में
तू पागल हुई दीवानी हुई
दीवानी हुई मैं दीवानी