-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
deevaanaa mujhasaa naheen is ambar ke neeche
Title:deevaanaa mujhasaa naheen is ambar ke neeche Movie:Teesri Manzil Singer:Mohammad Rafi Music:R D Burman Lyricist:Majrooh Sultanpuri
दीवाना मुझ सा नहीं इस अम्बर के नीचे -२
आगे है क़ातिल मेरा और मैं पीछे-पीछे
दीवाना मुझ सा ...
पाया है दुश्मन को जब से प्यार के क़ाबिल
तब से ये आलम है रस्ता याद न मंज़िल
नींद में जैसे चलता है कोई चलना यूँ ही आँखें मींचे
दीवाना मुझ सा ...
हमने भी रख दी हैं कल पे कल की बातें -२
जीवन का हासिल हैं पल दो पल की बातें
दो ही घड़ी का साथ रहेगा करना क्या है तनहा जी के
दीवाना मुझ सा ...