-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
deevaanaa deevaanaa ye dil teraa deevaanaa
Title:deevaanaa deevaanaa ye dil teraa deevaanaa Movie:Jung Singer:Kavita Krishnamurthy, Abhijeet Music:Nadeem, Shravan Lyricist:Anand Bakshi
ओए ओए जी ओए ओए ओए
दीवाना दीवाना ये दिल तेरा दीवाना
दीवाना दीवाना दीवाना
रुलाना सताना पर दिल को न जलाना
दीवाना दीवाना दीवाना
दीवाना दीवाना ये दिल ...
तेरे बीच में न आए ये ज़माना
पलकों से पोंछ के ये दिल साफ़ कर दे
मैं माफ़ कर दूं तू भी माफ़ कर दे
लग जा गले तू इंसाफ़ कर दे
फिर ये मिलन का बन जाए बहाना
दिल मांगता है तू मेरी जान भी ले ले
तेरे लिए ही जीना है तेरे लिए ही मरना है
और मुझे क्या करन है
चुटकी भर सिंदूर मुझे मांग में तेरी भरना है
और मुझे क्या करन है