deevaane ho ke ham milane lage

Title:deevaane ho ke ham milane lage Movie:Jaan (Non-Film) Singer:Sonu Nigam Music:Nikhil Vinay Lyricist:Faiz Anwar

English Text
देवलिपि


दीवाने हो के हम मिलने लगे सनम जब से जुड़े हैं सिलसिले
आँखों से रूठ कर नींदें चली गईं ना जाने कैसे गुल खिले
ना जाने कैसे प्यार हुआ न जाने कब इकरार हुआ
के अपनी बात बन गई
दीवाने हो के हम ...

धड़कता है दिल तुम्हारे लिए
ऐ हुस्न-ए-जां ज़रा सोचिए
हां ये क्या दिल्लगी ये क्या है सितम
आए अभी अभी चल दिए
मिटेंगे कैसे ये फ़ासले
दीवाने हो के हम ...

मुक़द्दर मेरा संवर जाने दो
दिल जो कहे वो कर जाने दो
हो मेरी बाहों में चले आओ तुम
हद से मुझे गुज़र जाने दो
के आओ लगा लूं तुमको गले
दीवाने हो के हम ...