-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
deevaane tum deevaane ham
Title:deevaane tum deevaane ham Movie:Bezuban Singer:Lata Mangeshkar Music:Chitragupt Lyricist:Prem Dhawan
दीवाने तुम दीवाने हम
किसे है ग़म क्या कहे ये ज़माना
वही है दिल वही हैं हम
मगर नज़र में नया है फ़साना
नये अंदाज़ लिये आई है ये रात नई
ज़रा सा छेड़ भी दो आज कोई बात नई
नई मेहफ़िल नई हलचल है कहाँ हम जाने ना
दीवाने तुम दीवाने हम ...
यहाँ नज़रों में कई रंग भरे दौर चले
फिर भी प्यास कहे दौर ज़रा और चले
जली शमा उठे शोले जले क्यों परवाने ना
दीवाने तुम दीवाने हम ...
नहीं है होश में वो होश की जो बात कहे
नशे में झूमें चलो हँसती हुई रात कहे
कोई कितना हमें रोकें रुकेंगे मस्ताने ना
दीवाने तुम दीवाने हम ...