-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
deevaanon se ye mat poochho
Title:deevaanon se ye mat poochho Movie:Upkaar Singer:Mukesh Music:Kalyanji, Anandji Lyricist:Qamar Jalalabadi
दीवानों से ये मत पूछो दीवानों पे क्या गुज़री है
हाँ उनके दिलों से ये पूछो, अरमानों पे क्या गुज़री है
दीवानों से ये मत पूछो ...
औरों को पिलाते रहते हैं
और ख़ुद प्यासे रह जाते हैं
ये पीने वाले क्या जाने
पैमानों पे क्या गुज़री है
दीवानों से ये मत पूछो ...
मालिक ने बनाया इनसाँ को
इनसान मुहब्बत कर बैठा
वो ऊपर बैठा क्या जाने
इनसानों पे क्या गुज़री है
दीवानों से ये मत पूछो ...