dekh lee teree kudaaee bas meraa dil bhar gayaa

Title:dekh lee teree kudaaee bas meraa dil bhar gayaa Movie:Kinare Kinare Singer:Talat Mehmood Music:Jaidev Lyricist:Nyay Sharma

English Text
देवलिपि


देख ली तेरी खुदाई, बस मेरा दिल भर गया
तेरी रह्मत चुप रही, मैं रोते-रोते मर गया

वो बहारें नाच उठी थीं, झूम उठी थीं बदलियाँ
अपनी क़िस्मत याद आते ही मेरा दिल डर गया

मेरे मालिक क्या कहूँ, तेरी दुआओं का फ़रेब
मुझ पे यूँ छा गया, कि मुझको घर से बेघर कर गया