-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
dekh lo aaj hamako jee bharake - - tahira syed
Title:dekh lo aaj hamako jee bharake - - tahira syed Movie:non-Film Singer:Tahira Syed Music:Khalil Ahmed Lyricist:Mirza Shauq
इश्क़ में हमने ये कमाई की
दिल दिया ग़म से आशनाई की
देख लो आज हमको जी भरके
कोई आता नहीं है फिर मरके
गो ठिकाने नहीं है होश-ओ-हवास
इतना कहने को है बुलाया पास
देख लो ...
बाग़-ए-आलम से नामुराद चले
दिल में लेकर तुम्हारी याद चले
देख लो ...
फिर हम उठने लगे बिठा लो तुम
फिर बिगड जायें हम मना लो तुम
देख लो ...
हश्र तक होगी फिर ये बात कहाँ
तुम कहाँ हम कहाँ ये रात कहाँ
देख लो आज हमको जी भरके
कोई आता नहीं है फिर मरके