dekh to dil ke jaan se uthataa hai

Title:dekh to dil ke jaan se uthataa hai Movie:The Finest Ghazals of Mehdi Hassan (Non-Film) Singer:Mehdi Hasan Music:Mehdi Hasan Lyricist:Mir Taqi Mir

English Text
देवलिपि


देख तो दिल के जाँ से उठता है
ये धुवाँ सा कहाँ से उठता है

गोर किस दिलजले की है ये फ़लक़
शोला एक सुबह याँ से उठता है

बैठने कौन दे है फिर उसको
जो तेरे आस्ताँ से उठता है

यूँ उठे आह उस गली से हम
जैसे कोई जहाँ से उठता है

सुध ले घर की भी शोला-ए-आवाज़
दूद कुछ आशियाँ से उठता है

इश्क़ एक मीर भारी पत्थर है
कब ये तुझ नातुवाँ से उठता है