-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
dekhaa hai teree aankhon men
Title:dekhaa hai teree aankhon men Movie:Pyaar Hi Pyaar Singer:Mohammad Rafi Music:Shankar, Jaikishan Lyricist:Hasrat Jaipuri
देखा है तेरी आँखों में प्यार ही प्यार बेशुमार (२)
पाया है तेरी बातों में प्यार ही प्यार बेशुमार
देखा है तेरी आँखों में
(ए बहारों की परी
ये है तक़दीर मेरी
जो भी समझा है मुझे
वो इनायत है तेरी) - (२)
देखा है ...
(मेरे अच्छे थे करम
जो मुलाक़ात हुई
मेहरबाँ हुस्न हुआ
क्या अजब बात हुई) - (२)
देखा है ...
(मैं ने सोचा भी न था
मुझको मिल जायेगी तू
जैसे लहराये सबाह
वैसे लहरायेगी तू) - (२)
देखा है ...