-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
dekhaa idhar udhar to ye thokar lagee mujhe
Title:dekhaa idhar udhar to ye thokar lagee mujhe Movie:Naghma-E-Dil (Non-Film) Singer:Ghulam Ali Music:unknown Lyricist:Muzaffar Warsi
देखा इधर उधर तो ये ठोकर लगी मुझे
अपनी ही चाप राह का पत्थर लगी मुझे
भड़का हुआ था शोला-ए-एहसास इस क़दर
सहरा की धूप साये से बेहतर लगी मुझे
तक़सीम हो गया हूँ मैं ख़ैरात की तरह
दुनिया किसी फ़क़ीर की चादर लगी मुझे
यूँ दिल बुझा के ख़ून से उठने लगा धुवाँ
उठते धुवें की लौ तेरा पैकर लगी मुझे
पथरा चला है जिस्म भी आँखों के साथ साथ
वो ज़ल्ब-ए-इंतज़ार मुज़फ़्फ़र लगी मुझे