-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:dekhaa jo tumako ye dil ko kyaa huaa hai Movie:Kasoor Singer:Alka Yagnik, Udit Narayan Music:Nadeem, Shravan Lyricist:Sameer
हे ल ल ल ला
देखा जो तुमको ये दिल को क्या हुआ है
मेरी धड़कनों पे छाया क्या नशा है हां
देखा जो तुमको ...
मोहब्बत हो ना जाए दीवाना खो ना जाए
स.म्भालूं कैसे इसको मुझे तू बता हां
मोहब्बत हो ...
भीगी भीगी अलकों से चोरी चोरी पलकों से
क्यूं मेरा सपना चुराए
झुकी झुकी अँखियों से धीरे धीरे बतियों से
क्यूं मुझे अपना बनाए
मेरी नज़रों पे छाए खुश्बू के जैसे साए
मेरा तन मन महकाए
साँसों में ये पल पल जाने कैसी हलचल
कुछ भी समझ में न आए
शरारत हो ना जाए मुहब्बत हो ना जाए
स.म्भालूं कैसे इसको ...
मेरी है ये मुश्किल अब तो ये मेरा दिल
बस में हुज़ूर नहीं है
इतना बता दे मुझे कैसे समझाऊं तुझे
मेरा ये कुसूर नहीं है
चाहें हम चाहें भी तो पहरे लगाएं भी तो
कैसे दिन रात को रोकें
आग बिना ये जले ज़ोर न कोई चले
कैसे जज़्बात को रोकें
यूं चाहत हो ना जाए मुहब्बत हो ना जाए
स.म्भालूं कैसे इसको ...