dekhaa phoolon ko naheen main naheen dekh sakataa

Title:dekhaa phoolon ko naheen main naheen dekh sakataa Movie:Majboor Singer:Lata Mangeshkar, Kishore Kumar Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Anand Bakshi

English Text
देवलिपि


देखा फूलों को काँटों पे सोते हुए
देखा तूफ़ाँ को कश्ती डुबोते हुए
देख सकता हूँ मैं कुछ भी होते हुए
नहीं मैं नहीं देख सकता तुझे रोते हुए -२

एक दिन बिगड़ी क़िस्मत सँवर जाएगी
ये ख़ुशी हमसे बचकर किधर जाएगी
ग़म न कर ज़िन्दगी यूँ गुज़र जाएगी
रात जैसे गुज़र गई सोते हुए
नहीं मैं नहीं ...

तू भी सुन ले जो मैने सुना एक दिन
एक मालन ने मुझको कहा एक दिन
खेल काँटों से कलियाँ पिरोते हुए
नहीं मैं नहीं ...

आँख भर आई फिर क्यों किसी बात पर
कर भरोसा बहन भाई की बात पर
हाथ रख दे यक़ीं से मेरे हाथ पर
मुस्करा दे ज़रा यूँ ही रोते हुए
नहीं मैं नहीं ...