dekhane ko tujhako machal gayaa ye dil

Title:dekhane ko tujhako machal gayaa ye dil Movie:Maa Tujhe Salaam Singer:Sunidhi Chauhan, Sonu Nigam, Bhairavi Music:Sajid Wajid Lyricist:Sameer

English Text
देवलिपि


होए देखने को तुझको मचल गया ये दिल
हाथों से निकल गया ये दिल
ओ कुड़िये घुंघटा उठा दे हे
जत्रा मुखड़ा दिखा दे
मुँह दिखाई में तू लेले मेरी जान
देखने को तुझको ...

अरे देखो जरा देखो मुंडा कैसे डोरे डाले
कैसे डोरे डाले देखो कैसे डोरे डाले
रब्बा मेरे रब्बा कोई इसको स.म्भाले
इसको स.म्भाले कोई इसको स.म्भाले
ओए मान मेरा कहना ओ हीरिये दीवानी
ऐसे ना कटेगी तेरी तन्हा जवानी
यहाँ ना गलेगी तेरी दाल हाय
कैसे मैं बताऊँ मेरा हाल हाय
छोड़ दे सताना मुझे यार
ओ कुड़िये मुँह दिखाई में ...

देखने को मुझको मचल गया ये दिल
पाने को मुझको फिसल गया ये दिल
ऐ हा ओहो आहा ओहो ओहो हड़िप्पा

हो डोली लेके आएगा जो मेरे घर अँगना
तेरे घर अँगना जी तेरे घर अँगना
उसको बनाऊँगी मैं सपनों का सजना
सपनों का सजना जी सपनों का सजना
ओ इतना बता दे कब सेहरा सजाऊँ
तुझको दुल्हन मैं बनाके ले जाऊँ
करना पड़ेगा इन्तज़ार हाय
कर ले तू मेराअ ऐतबार हाय
ऐसे ना मिलेगा मेरा प्यार
देखने को तुझको ...
ओ कुड़िये मुँह दिखाई में ...

ओए शावा मुंडे दे नखरे ओए शावा
ओए शावा कुड़ी दे नखरे ओए शावा