dekhane men bholaa hai, dil kaa salonaa

Title:dekhane men bholaa hai, dil kaa salonaa Movie:Bambai Ka Babu Singer:Chorus, Asha Bhonsle Music:S D Burman Lyricist:Majrooh Sultanpuri

English Text
देवलिपि


देखने में भोला है दिल का सलोना
बम्बई से आया है बाबू चिन्नन्ना

गली गली गाँव की रे जागी है सोते सोते
फिर से लागे है ऐसा हुए हम छोटे छोटे
संग लेके आया है मेरा बचपना
बम्बई से ...

निकी मुन्नी नूर बेग़म उसे न बनाना जी
हसीनों का शह्ज़ादा है हँसी ना उड़ना जी
दिल उड़ ले जायेगा चोड़ो बचपना
बम्बई से ...

सुनो मगर शह्ज़ादे जी कहीं भूल मत जाना
बुरी हैं यह नैनों वाले बनाते हैं दीवाना
गाँव है यह परियों का दिल को बचाना
बम्बई से ...