-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:dekhane vaalon ne kyaa kyaa naheen dekhaa hogaa Movie:Chori Chori Chupke Chupke Singer:Alka Yagnik, Udit Narayan Music:Anu Malik Lyricist:Anaam
देखने वालों ने क्या क्या नहीं देखा होगा
मेरा दावा है के तुझसा नहीं देखा होगा
जिस तरह मैने तेरी राह तकी है बरसों
यूं किसी ने तेरा रस्ता नहीं देखा होगा
देखने वालों ने ...
दिन हो चाहें रात हो हम दोनों का साथ हो
होंठों पे मेरे सनम बस तेरी ही बात हो
बस तुझे प्यार दूं बस तेरा नाम लूं
बहके जो कभी तुझको थाम लूं
इस तरह से तुझे पलकों में छुपा लूंगा मैं
मेरी आँखों में सिर्फ़ तेरा ही चेहरा होगा
देखने वालों ने ...
छाई है क्या बेखुदी ये दिल भी बेताब है
खुश्बू बिखरे फूल से बस इतना सा ख्वाब है
जब तक छांव हो जब तक धूप हो
ऐसे ही खिला तेरा ये रूप हो
जिस तरह मैने दुआओं में तुझे मांगा है
ऐसे रब से ना किसी से तुझे मांगा होगा
देखने वालों ने ...