dekhate dekhate kyaa se kyaa ho gayaa

Title:dekhate dekhate kyaa se kyaa ho gayaa Movie:Paagalpan Singer:Srinivas, Chitra Music:Raju Singh Lyricist:Sameer

English Text
देवलिपि


देखते देखते क्या से क्या हो गया
बावफ़ा प्यार भी बेवफ़ा हो गया
बेवजह है मिली ये मुझको सज़ा
देखते देखते क्या ...

बिखरे मेरे अरमान हैं सीने में टूटी हैं साँसें
ज़ख्मी है दिल हालात से अश्क़ों से भीगी हैं आँखें
सूने मेरे दिन बेचैन हैं मेरी रातें
बेवफ़ा बेवफ़ा मैं नहीं बेवफ़ा
ये हकीकत है क्या जानता है ख़ुदा
क्या मेरी बेबसी ना तुझको पता
बेवफ़ा बेवफ़ा मैं ...

तू हर घड़ी यादों में है कैसे तुझे मैं भुलाऊँ
क्या हैं मेरी मजबूरियां कैसे तुझे मैं बताऊँ
जीना मुश्किल तन्हा तो मर भी न पाऊँ
देखते देखते क्या ...