dekho chhod ke kis raste naheen saamane ye alag baat hai

Title:dekho chhod ke kis raste naheen saamane ye alag baat hai Movie:Taal Singer:Hariharan Music:A R Rahman Lyricist:Anand Bakshi

English Text
देवलिपि


देखो छोड़ के किस रस्ते वो जाते हैं
सारे रस्ते वापस मेरे दिल को आते हैं

नहीं सामने, ये अलग बात है
मेरे पास है तू मेरे पास है
मेरे साथ है

तेरा नाम मैं ने लिया है यहाँ
मुझे याद तू ने किया है वहाँ
(बड़े ज़ोर की आज बरसात है) - २
मेरे पास है ...

बिछड़के भी मुझसे जुदा तो नहीं
ख़फ़ा है मगर बेवफ़ा तो नहीं
(मेरे हाथ में ही तेरा हाथ है) - २
मेरे पास है ...