-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:dekho dil kare too hai queen main hoon teraa king Movie:Juhi Singer:Chorus, Devang Patel Music:Devang Patel Lyricist:Devang Patel
डिंग डांग डिंग डांग डिंग डांग
देखो दिल करे डिंग डांग डिंग
तू है queenमैं हूँ तेरा king
दिल का ताज़ पहने प्यार का राज करें
प्रेम महल में रह के प्यार की बात करें
प्रेम कहानी आजा शुरू करें
देखो दिल करे ...
तू है queenतो ये तेरा king
चाँद सा तेरा है चेहरा रखे क्यूं बातों का पहरा
ज़ुल्फ़ का परदा हटाओ ना
शरबती आँखों को ऐसे गुस्से से क्यों लाल रखे
शर्म से पलकें झुकाओ ना
रानी तू है मेरी ना इंकार करो
राजा हूँ मैं तेरा ये इकरार करो
राजा रानी आज मिल के कहें
देखो दिल करे ...
तू कहे तो तेरे लिए ताजमहल से भी एक बढ़िया
राजमहल मैं ऐसा बनवाऊँ
सोने की हो सारी ज़मीं हीरे मोती की ना हो कमी
चाँदी की दीवारें मैं चुनवाऊँ
रानी तू जो कहे करके मैं दिखा दूँ
तेरे लिए जानां मरके मैं दिखा दूँ
रानी बिन राजा ये ही करे
देखो दिल करे ...