-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
dekho dekho jaanam ham dil apanaa tere lie laae
Title:dekho dekho jaanam ham dil apanaa tere lie laae Movie:Ishq Singer:Kumar Sanu Music:Anu Malik Lyricist:Dev Kohli
देखो देखो जानम हम दिल अपना तेरे लिए लाए
सोचो सोचो दुनिया में क्यों आए तेरे लिए लाए
अब तू हमें चाहे अब तू हमें भूले
हम तो बने रहेंगे तेरे साए
ये क्या हमें हुआ ये क्या तुम्हें हुआ
साँसों के दरिया में गुलमुल सी होने लगी
नई है ये सजा में है मज़ा
चाहत को चाहत की शबनम भिगोने लगी
अब और क्या चाहें अब और क्या देखें
देखा तुम्हें तो दिल से निकली हाय
देखो देखो जानम ...
शीशे ने शीशे से टकराकर कुछ कह दिया
ये पल मुरादों के ये पल हैं यादों के
अब मेरी जान रहे या चली जाए
देखो देखो जानम ...