dekho jaataa hai koee apanaa hee ghar lutaane

Title:dekho jaataa hai koee apanaa hee ghar lutaane Movie:Adl-e-Jahangir Singer:Mohammad Rafi Music:Husnlal-Bhagatram Lyricist:Qamar Jalalabadi

English Text
देवलिपि


देखो जाता है कोई ग़म का सहारा लेकर
अपने कंधों पे मोहब्बत का जनाज़ा लेकर

अपना ही घर लुटाने दीवाना जा रहा है
खुद शमा को बुझाने परवाना जा रहा है
अपना ही घर लुटाने ...

ये नज़ारा देखो ओ प्यार करने वालों
एक आँसुओं में डूबा अफ़साना जा रहा है
अपना ही घर लुटाने ...

ख़ामोश है मोहब्बत फ़रियाद रो रही है
अपना ही आज बनकर बेगाना जा रहा है
अपना ही घर लुटाने ...