dekho dekho jee baagon men phoolon ke mele hain

Title:dekho dekho jee baagon men phoolon ke mele hain Movie:Farz Singer:Lata Mangeshkar Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Anand Bakshi

English Text
देवलिपि


( देखो देखो जी
सोचो जी कुछ समझो जी
बाग़ों में फूलों के मेले हैं
फिर क्यूँ अकेले हैं
हम तुम हम तुम हम तुम हम तुम ) -२

ऐसे रूठो ना हमसे ख़ुदा के लिये -२
के हम हैं तैयार हर इक सज़ा के लिये
जो चाहे कह लो हमसे सुन लो हमसे

देखो देखो जी
सोचो जी कुछ समझो जी
बाग़ों में फूलों के मेले हैं
फिर क्यूँ अकेले हैं
हम तुम हम तुम हम तुम हम तुम

हुस्न तो इश्क़ की दास्ताँ बन गया -२
जी इश्क़ ऐसे में क्यूँ बेज़ुबाँ बन गया
हाँ छोड़ो ना ही कह दो कुछ तो बोलो

हाँ देखो देखो जी
सोचो जी कुछ समझो जी
बाग़ों में फूलों के मेले हैं
फिर क्यूँ अकेले हैं
हम तुम हम तुम हम तुम हम तुम

महबूब हमारे तुम्हें क्या पता -२
के हर कली बन गई आज महबूबा
ऐसे में तुम भी हमको दिलबर कह दो

हाँ ( देखो देखो जी
सोचो जी कुछ समझो जी
बाग़ों में फूलों के मेले हैं
फिर क्यूँ अकेले हैं
हम तुम हम तुम हम तुम हम तुम ) -२