dekho jee bahaar aayi, baagon men khileen kaliyaan

Title:dekho jee bahaar aayi, baagon men khileen kaliyaan Movie:Azad Singer:Lata Mangeshkar Music:C Ramchandra Lyricist:Rajinder Krishan

English Text
देवलिपि


(देखोजी बहार आई, बाग़ों में खिली कलियां ) -२
आना है तो आजाओ, सूनी हैं मेरी गलियां
देखो जी बहार आई, बाग़ों में खिली कलियां

दुनिया से जो डरते हो
ख्वाबों में चले आओ - २
दो बोल मुहब्बत के
तनहाई में कह जाओ - २
आजाओ मना लेंगे, सपनों में रंग-रलियां
आना है तो आजाओ, सूनी है मेरी गलियां
देखो जी बहार आई, बाग़ों में खिली कलियां

हम दिल से तुम्हारे हैं
ये कह भी नहीं सकते - २
और तुम से जुदा हो कर
हम रह भी नहीं सकते - २
तुम बिन आशाओं की, कैसे खिली कलियां
आन हैं तो आजाओ, सूनी हैं मेरी गलियां
देखो जी बहार आई, बाग़ों में खिली कलियां