dekho jee ek baalaa jogee matavaalaa jogee

Title:dekho jee ek baalaa jogee matavaalaa jogee Movie:China Town Singer:Mohammad Rafi, Minoo Purshottam Music:Ravi Lyricist:Majrooh Sultanpuri

English Text
देवलिपि


देखो जी एक बाला जोगी मतवाला जोगी
द्वार तेरे आयो री
देखो जी एक बाला जोगी ...

आया हूँ द्वार तोरे मिलने की आस लिए
तेरे दरस की मैं अँखियों में प्यास लिए
नैनों के पट खोल दीवानी कुछ तो बोल दीवानी
मुखड़ा काहे छुपायो रे
देखो जी एक बाला जोगी ...

न किसी देस का है न किसी गाँव का है
मिलने का सहारा ले के इकतारा ले के
मन का राग सुनायो री
देखो जी एक बाला जोगी ...

काहे ये रूप धारा कोई न भेद जाने
तू मेरी मैं तेरा यह दुनिया माने न माने
मैने तो तेरा हो के दीवाना देखा सारा ज़माना
चैन कहीं ना पायोरी
देखो जी एक बाला जोगी ...