dekho dekho jee kuchh bhee kar lo jeet hamaaree hai

Title:dekho dekho jee kuchh bhee kar lo jeet hamaaree hai Movie:Naujawaan Singer:Lata Mangeshkar, Kishore Kumar Music:S D Burman Lyricist:Sahir Ludhianvi

English Text
देवलिपि


कि : ( देखो
अरे देखो जी
कुछ भी कर लो
जीत हमारी है ) -२
देखो
ओ देखो जी

( ओ ज़ुल्मी नैना वालों
तुम दामन लाख बचा लो ) -२
हमसे बचना है मुश्क़िल
ये नैनों को समझा लो
जहाँ चलोगे संग चलेंगे
बन कर तुम्हरी छया

बन कर तुम्हरी छया रे
होय देखो
अरे देखो जी
कुछ भी कर लो
जीत हमारी है
देखो
ओ देखो जी

( तुम ऐसी क़िस्मत लाये
के हम जैसों को पाया ) -२
और हम वो क़िस्मत वाले
के तुमने ख़ुद बुलवाया
अरे क्या दाता की देन है
राह में हीरा पाया
राह में हीरा पाया रे
होय देखो
अरे देखो जी कुछ भी कर लो
जीत हमारी है

कहाँ लय के जैहो

ल : ओ
कहाँ लय के जैहो राम -२
ओ ज़ुल्मी नैना

हो
ये ज़ुल्मी नैना तेरे ओ नैनों के मतवाले
( धीरे-धीरे ये मन
हुआ तेरा सजन
दिन आये मिलन वाले ) -२
जीत कहाँ की हार कहाँ की
दिल खोया दिल पाया

दिल खोया दिल पाया रे

कि : होय
दो : देखो
अरे देखो जी कुछ भी कर लो
जीत हमारी है ) -२

कि : देखो

ल : आ हा
देखो जी देखो जी देखो
देखो देखो देखो जी

कि : होय देखो
अरे देखो जी कुछ भी कर लो
जीत हमारी है ) -२
देखो
अरे देखो जी कुछ भी कर लो
जीत हमारी है
देखो