-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
dekho jee dekho panjaabee kudee maare jhatake
Title:dekho jee dekho panjaabee kudee maare jhatake Movie:Salaakhen Singer:Kavita Krishnamurthy, Abhijeet Music:Dilip Sen-Sameer Sen Lyricist:Sameer
देखो जी देखो दिल मेरा धड़के शोला सा कोई आँखों में फड़के
नींद चुराए होश उड़ाए इसकी अदाएं बड़ी हट के
पंजाबी कुड़ी मारे झटके
देखो जी देखो कैसे अकड़ के बातें करे मेरी बाहें पकड़ के
मुझको सताए नैना लड़ाए छेड़े मुझे ज़िद करके
पंजाबी मुंडा मारे झटके
दांतों के नीचे उंगली दबा के दीवाना कर दे ये मुस्कुरा के
मेरी अदा में क्यों ऐसे मरता मेरे लिए क्यों आहें है भरता
गाल गुलाबी चाल शराबी देखूं इसे तो आँख फड़के
पंजाबी कुड़ी मारे झटके ...
हथ लगा ना दिलबरजानी नादान समझ ना मैं हूँ सयानी
मिर्ची के जैसी बोली ये बोले ऐसे चले जैसे नागिन डोले
पागल बड़ा है पीछे पड़ा है ताने कसें सब लड़के
पंजाबी मुंडा मारे झटके ...