dekho qasam se, qasam se, kahate hain tumase haan

Title:dekho qasam se, qasam se, kahate hain tumase haan Movie:Tumsa Nahin Dekha Singer:Mohammad Rafi, Asha Bhonsle Music:O P Nayyar Lyricist:Majrooh Sultanpuri

English Text
देवलिपि


देखो क़सम से क़सम से
कहते हैं तुमसे हाँ
तुम भी जलोगे हाथ मलोगे
रुठ के हमसे हाँ

रात है दीवानी
मस्त है फ़िज़ाएं
चांदनी सुहानी
सर्द है हवाएं
तुम भी अकेले हम भी अकेले
कहते हैं तुमसे हाँ
तुम भी जलोगे हाथ मलोगे
रुठ के हमसे हाँ

क्या लगाई तुमने
ये क़सम क़सम से
लो ठहर गये हम
कुछ कहो भी हम से
तनके न चलिये बनके न चलिये
कहते हैं तुमसे हाँ
तुम भी जलोगे हाथ मलोगे
रुठ के हमसे हाँ
हाय