-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
dekho dekho socho ke jheelon kaa shahar ho
Title:dekho dekho socho ke jheelon kaa shahar ho Movie:Mission Kashmir Singer:Chorus, Alka Yagnik, Udit Narayan Music:Shankar Ehsaan Loy Lyricist:Sameer
देखो देखो क्या मैं देखूँ
सोचो सोचो सोचूँ मैं क्या ओ ओ
सोचो के झीलों का शहर हो
लहरों पे अपना एक घर हो
हम जो देखें सपने प्यारे सच हों सारे बस और क्या
सोचो के झीलों का ...
फ़र्श हो प्यार का खुश्बूओं की दीवारें
हम जहां बैठके प्रेम से दिन गुज़ारें
पलकें उठें पलकें झुकें
देखे तुझे बस ये नज़र
सोचो के झीलों का ...
बुम्बरो बुम्बरो
बर्फ़ ही बर्फ़ हो सर्दियों का हो मौसम
आग के सामने हाथ सेंकते हों हम
बैठी रहूं आग़ोश में रखके तेरे कांधे पे सर
सोचो के झीलों का ...