der lagee aane men tumako shukr hai phir bhee aae to

Title:der lagee aane men tumako shukr hai phir bhee aae to Movie:Vijaypath Singer:Alka Yagnik Music:Anu Malik Lyricist:Indeevar

English Text
देवलिपि


देर लगी आने में तुमको शुक्र है फिर भी आए तो
आस ने दिल का साथ न छोड़ा वैसे हम घबराए तो

तुम जो न आते हम तो मर जाते क्या हम अकेले ज़िंदा रहते
तुमसे कहें क्या जो बीती दिल पे दर्द-ए-जुदाई सहते सहते
आज हमारे प्यासे दिल पे बनके बादल तुम छाए तो
देर लगी आने में तुमको ...

बेताब दिल था बेचैन आँखें खुद से खफ़ा हम रहने लगे थे
हालत हमारी वो हो गई थी पागल हमें लोग कहने लगे थे
अब इक पल भी बिछड़ें न हम तुम वक़्त अगर रुक जाए तो
देर लगी आने में तुमको ...