der se aanaa jaldee jaanaa ai saahab ye theek naheen

Title:der se aanaa jaldee jaanaa ai saahab ye theek naheen Movie:Khalnaayak/ The Villain Singer:Alka Yagnik, Manhar Udhas Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Anand Bakshi

English Text
देवलिपि


देर से आना जळी जाना ऐ साहब ये ठीक नहीं
रोज बहाना एक बनाना चाहने वालों को तड़पाना
ऐ साहब ये ठीक नहीं

खाली हाथ मैं क्या आता इसलिए देर से आया हूँ
झुमके कंगना गजरा पायल इतनी चीज़ें लाया हूँ

बातों से दिल को बहलाना
चाहने वालों को तड़पाना ...

शिकवा और शिकायत है आदत आप हसीनों की
छुट्टी ले कर आऊंगा मैं अगली बार महीनों की
जाने दो मुझको है जाना सरकारी नौकर को सताना
ऐ साहब ये ठीक नहीं ...

फिर ऐसा तुम मत करना वरना मैं नहीं बोलूंगी
खिड़की से देखूंगी तमाशा दरवाज़ा नहीं खोलूंगी
हो जाऊंगा मैं दीवाना
चाहने वालों को तड़पाना ...