dhadakaa hai dil men pyaar tumhaaraa abhee-abhee

Title:dhadakaa hai dil men pyaar tumhaaraa abhee-abhee Movie:Jaal Singer:Lata Mangeshkar Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Raja Mehdi Ali Khan

English Text
देवलिपि


धड़का है दिल में प्यार तुम्हारा अभी-अभी
चमका है आर्ज़ू का सितारा अभी-अभी

महबूब की निगाह-ए-करम कैसी चीज़ है
वो एक पल तो चाँद से हमको अज़ीज़ है
जो हमने उनके घर में गुज़ारा अभी-अभी
चमका है आर्ज़ू का सितारा अभी-अभी

आए हैं हम शराब-ए-मोहब्बत पिये हुये
आँखों में इक ख़ुमार की दुनिया लिये हुये
दिल माँगता है उनका सहारा अभी-अभी
चमका है आर्ज़ू का सितारा अभी-अभी

बेताबियाँ रातों हमें अब जगायेंगीं
आएँगे जब वहाँ से तो यादें बुलायेंगीं
चाहेगा जी के जाएँ दुबारा अभी-अभी
चमका है आर्ज़ू का सितारा अभी-अभी