dhadakan kee ravaanee le-le sanjanaa i love you

Title:dhadakan kee ravaanee le-le sanjanaa i love you Movie:Main Prem Ki Diwani Hoon Singer:Sunidhi Chauhan, Chitra, Kay Kay Music:Anu Malik Lyricist:Dev Kohli

English Text
देवलिपि


सु : धड़कन की रवानी ले-ले
चाहत की निशानी ले-ले
संजना चाहे तुझे
जो भी चाहे आ मुझसे ले-ले

चि :( तू इश्क़ है तुझे प्यार दूँ
क्या दूँ
तेरा प्यार हूँ तुझे प्यार दूँ
क्या दूँ
मैं भी यहाँ तू भी यहाँ
प्रेम ही प्रेम हर सू
के : संजना I love you.-२
oh yeah
संजना I love you-२
love you. love you.) -२

चि : आओ आज बाँहों में झूलें
के : बाँहों में झूलें
चि : आओ सारी दुनिया को भूलें
के : दुनिया को भूलें
चि : मदहोशी छायी है
देखो ना ले चला पल ये कहाँ
के : पल ये कहाँ
चि : मैं भी यहाँ तू भी यहाँ
प्रेम ही प्रेम हर सू
के : संजना I love you-२
oh yeah
संजना I love you-२
love you. love you.

चि : फूलों की तरह आज महकें
के : आओ ना महकें
चि : दीवाने हो कर बहकें
के : आओ ना बहकें
चि : हो मस्ती सी छायी है कुछ ले के आयी है प्यारा-प्यारा
के : प्यारा समा
चि : मैं भी यहाँ तू भी यहाँ
प्रेम ही प्रेम हर सू
के : संजना I love you-२
oh yeah
संजना I love you-२
love you. love you.

चि : आज तुम्हें कुछ कह दूँ
के : चुपके से कह दो
चि : आज तुम्हें कुछ दे दूँ
के : चोरी से दे दो
चि : लब ये कुँवारे हैं अब ये तुम्हारे हैं
ओ मेरी जाँ -२
मैं भी यहाँ तू भी यहाँ
प्रेम ही प्रेम हर सू
संजना loves you-४
के : संजना I love you-२