dhadakate dil kee tamannaa ho meraa pyaar ho tum

Title:dhadakate dil kee tamannaa ho meraa pyaar ho tum Movie:Shama Singer:Suraiyya Music:Ghulam Mohammad Lyricist:Kaifi Azmi

English Text
देवलिपि


धड़कते दिल की तमन्ना हो मेरा प्यार हो तुम
(मुझे क़रार नहीं) - २
(जब से बेक़रार हो तुम) - २
धड़कते दिल की तमन्ना हो मेरा प्यार हो तुम

(खिलाओ फूल किसी के किसी चमन मेन रहो) - २
जो दिल की राह से (गुज़री है वो बहार हो तुम) - २

(ज़ह-ए-नसीब अता की जो दर्द की सौग़ात) - २
वो ग़म हसीन है जिस (ग़म के ज़िम्मेदार हो तुम) -२
धड़कते दिल की तमन्ना हो मेरा प्यार हो तुम

चड़ाऊँ फूल या आँसू तुम्हारे क़दमों में
मेरी वफ़ाओं के (उल्फ़त की यादगार हो तुम) - २
धड़कते दिल की तमन्ना हो मेरा प्यार हो तुम