-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
dhak-dhak se dhadakanaa bhulaa de
Title:dhak-dhak se dhadakanaa bhulaa de Movie:Aashaa Singer:Mohammad Rafi Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Anand Bakshi
धक-धक से धड़कना भुला दे
छन-छन से छनकना सिखा दे -२
( मेरे दिल को पिरो के पायल में ) -२ ( हो गोरी ) -२
घुँघरू बना दे
धक-धक से ...
छन-छन छन-छन छन-छन -२
( मुझसे भले ) -२ चाँदी के बटन तेरे जो कुर्ते पे तूने लगाए
वो पास कितने मैं दूर कितना कैसे मुझे चैन आए
( कुछ और नहीं तो क़दमों में ) -२ हो थोड़ी सी जगह दे
घुँघरू बना दे
धक-धक से ...
( इस दुनिया में हैं इल्ज़ाम जितने ) -२ वो मेरे सर लग गए हैं
दिन-रात उड़ने की सोचता है इस दिल को पर लग गए हैं
( इस पंछी को ) -२ अपने नैनों के हो पिंजरे में बसा दे
घुँघरू बना दे
धक-धक से ...