-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:dheemee dheemee bheenee bheenee Movie:1947 Earth Singer:Hariharan Music:A R Rahman Lyricist:Javed Akhtar
ह्म्म्म.. ह्म्म्म... ह्म्म्म...
धीमी धीमी भीनी भीनी
खुशबू है तेरा बदन
सुलगे महके पिघले दहके
क्यूँ न बहके मेरा मन
सुलगे महके पिघले दहके
क्यूँ न बहके मेरा मन
वो चली हवा के नशा घुला
है समा भी जैसे धुआँ धुआँ
तेरा रूप है के ये धूप है
खुले बाल हैं के हैं बदलियाँ
तू जो पास है मुझे प्यास है
तेरे जिस्म का एहसास है
तू जो पास है मुझे प्यास है
तेरे जिस्म का एहसास है
तू जो पास है मुझे प्यास है
ह्म्म्म.. ह्म्म्म... ह्म्म्म...
धीमी धीमी भीनी भीनी
खुशबू है तेरा बदन
सुलगे महके पिघले दहके
क्यूँ न बहके मेरा मन
सुलगे महके पिघले दहके
क्यूँ न बहके मेरा मन
साँस भी जैसे रुक सी जाती है
तू जो पास आये तो आँच आती है
दिल की धड़कन भी
मेरे सीने मेन लड़खड़ाती है
ये तेरा तन बदन कैसी है ये थकन(?? थकन चनत बे रिघ्त ??)
थंडक है जिसमे तू वो आग है
बलखाती है जो तू, लहराती है जो तू
लगता है ये बदन एक राग है
वो चली हवा के नशा घुला
है समा भी जैसे धुआँ धुआँ
तेरा रूप है के ये धूप है
खुले बाल हैं के हैं बदलियाँ
तू जो पास है मुझे प्यास है
तेरे जिस्म का एहसास है
तू जो पास है मुझे प्यास है
तेरे जिस्म का एहसास है
तू जो पास है मुझे प्यास है
धीमी धीमी भीनी भीनी
खुशबू है तेरा बदन
सुलगे महके पिघले दहके
क्यूँ न बहके मेरा मन
सुलगे महके पिघले दहके
क्यूँ न बहके मेरा मन
ह्म्म.. ह्म्म्म... ह्म्म्म...
(व्हिस्त्लिन्ग)