-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
dheere dheere aanaa deevaanaa
Title:dheere dheere aanaa deevaanaa Movie:Yeh Hai Jalwa Singer:Chorus, Alka Yagnik, Udit Narayan Music:Himesh Reshammiya Lyricist:Sudhakar Sharma
तुम तनननन तुम तनननन
हे हे हे हे हे हे हे
धीरे धीरे आना मेरा चैन चुराना
चैन चुरा के मेरा दिल धड़काना
दिल का है कमरा खाली मौज मनाना
दीवाना दीवाना दिल तेरा दीवाना रे
दीवाना दीवाना दिल तेरा दीवाना
धीरे धीरे ...
तौबा तौबा ये अदाएँ
तौबा तौबा ये निगाहें
हौले हौले आँख ये लड़ गई रे
होते होते बात ये बढ़ गई रे
बेइमान है ये मौसम कैसा शरमाना
दीवाना दीवाना ...
कर गया तू ऐसा जादू
अब रहा ना खुद पे क़ाबू
गली गली चर्चा हो गया रे
देखो देखो दिल कहीं खो गया रे
उड़ गई कसम से मेरे दिल की हवाईयाँ
दीवाना दीवाना ...