-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
dheere dheere bol koee sun naa le
Title:dheere dheere bol koee sun naa le Movie:Gora Aur Kaala Singer:Lata Mangeshkar, Mukesh Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Anand Bakshi
धीरे-धीरे बोल कोई सुन न ले, सुन न ले कोई सुन न ले
सेज से कलियाँ चुन न ले, चुन न ले कोई चुन न ले
हमको किसी का डर नहीं
कोई ज़ोर जवानी पर नहीं
धीरे-धीरे...
कुछ कह ले कुछ कर ले ये संसार
हम प्रेमी हैं हम तो करेंगे प्यार
कोई देख ले तो देख ले, कोई जान ले तो जान ले
कोई दोश हमारे सर नहीं, कोई ज़ोर...
बातों के बदले आँखों से लो काम
वरना हम हो जायेंगे रे बदनाम
नादान तुम अंजान तुम बेईमान तुम तुम
क्यूँ चैन तुम्हें पल भर नहीं, कोई ज़ोर...
एक-एक दिन अब लगता है एक साल
तेरे बिन अब मेरा भी है यही हाल
आ प्यार कर दुनिया से डर मत दूर जा मत पास आ
मैं शीशा हूँ पत्थर नहीं, कोई ज़ोर...