dheere dheere ham donon men deevaanee kudee dil le gaee

Title:dheere dheere ham donon men deevaanee kudee dil le gaee Movie:Anaadi No. 1 Singer:Alka Yagnik, Abhijeet Music:Dilip Sen-Sameer Sen Lyricist:Dev Kohli

English Text
देवलिपि


धीरे धीरे हम दोनों में प्यार हुआ है पक्का
अरे आजा बाबा हम दोनों अब कर लें नैन मटक्का
अरे हाय हाय हाय मेरे रब्बा
दीवानी कुड़ी दिल ले गई
हे हे हे हे हे हे हे हे

धीरे धीरे हम दोनों ...
अरे हाय हाय हाय मेरे रब्बा
दीवाना मुंडा दिल ले गया
हां

खड़ी खड़ी क्या सोचे तू
कह दे मुझसे I love you
देखके तुझको हो जाता है
दीवाना दिल बेक़ाबू
चल गया है तेरा जादू
मैं पीछे और आगे तू
बातों ही बातों में तूने
कर लिया मेरा दिल क़ाबू
हाय हाय हाय मेरे रब्बा ...

दूर ना होना तू हमसे
जळी आजा तू छम से
जबसे प्यार किया है तुमसे
होश हैं मेरे गुमसुम से
हाथ पकड़ के छोड़ न देना
बस ये कहना है तुमसे
हाय हाय हाय मेरे रब्बा ...