-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
dheere dheere dheere mujhako sanam mujhase churaa le
Title:dheere dheere dheere mujhako sanam mujhase churaa le Movie:Khilaadi 420 Singer:Udit Narayan, Mahalaxmi Music:Sanjeev Darshan Lyricist:Sameer
धीरे धीरे धीरे मुझको सनम मुझसे चुरा ले
चोरी चोरी दिलजानी मुझे गरवा लगा ले
अब इक पल भी न दूरी सही जाए
तेरी यही बात मेरा जिया तड़पाए
धीरे धीरे धीरे ...
खन खन खन खनके चूड़ी नैन लजाए
छन छन छन छनके पायल पास बुलाए
कसम तुझे देख न मुझे ऐसे प्यार से
जान-ए-अदा शर्म न कर अपने यार से
धीरे धीरे धीरे ...
कुछ कुछ कुछ होने लगा दिल में हमारे
जवां जवां रुत छेड़े हमें कर के इशारे
आए न मुझे नींद ज़रा जागूं रात भर
तेरी मेरी जो न हुई अब वो बात कर
धीरे धीरे धीरे ...