-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
dheere dheere subah huee jaag uthee zindagee
Title:dheere dheere subah huee jaag uthee zindagee Movie:Haisiyat Singer:Yesudas, Vani Jairam Music:Bappi Lahiri Lyricist:unknown
धीरे धीरे सुबह हुई जाग उठी ज़िंदगी
पंछी चले अम्बर को अम्बर को अम्बर को
माझी चले सागर को सागर को सागर को
प्यार का नाम जीवन है
मंज़िल है प्रीतम की गली
डूब के सूरज फिर निकला
सारे जहाँ को नूर मिला
दिल के द्वारे तुमको पुकारे
एक नई ज़िंदगी, प्यार का ...
किरणों से दामन भर लो
प्रीत से तुम तन मन भर लो
जिसमें जितनी प्यास जगी
उतनी ही प्रीत मिली, प्यार का ...